रविवार, 24 जनवरी 2010

हमारे बाबूजी

हे पूज्य पिता

कितने तुफा कितनी मुश्किल । कितनी अड़चन कितनी बाधा।।
न रूके कहीं, न थके कहीं । न सहमे कहीं, न हारे कहीं ।।

जीत को लाए खींचकर सदैव । हे वीर पुरूष! हे पूज्य पिता ।।
जीवन की बघिया को सींचा । अपने विवेक अपने लहु से ।।

शख्त इतने की अपनों के दिल दहल जाए । नरम इतने कि शत्रु गले लग जाए ।।
यर्शअपयश की परवाह किए बगैर । सच्चाई की पथ पकड़ निरन्तर चले ।।

हर जीत की परवाह न की कभी । जीवन पथ को विस्तार दिया सुझ बुझ से ।।
जीवन के रास्ते पर हरदम । न्याय और सत् को करीब रखा सबसे ।।

करे लाखों नमन हे पूज्य पिता । सादर नमन है. हे पूर्ण पिता ।।
ईश्वर ने हमपर की विराट कृपा । आप जो मिले सम्पूर्ण पिता ।।

काटों पर हमें चलना सिखाया । पतझर में हमें हंसना सिखाया ।।
हे पूज्य पिता  हे पूर्ण पिता । आप जैसा कौन इस जहां में ।।

आज धन्य घड़ी. आज शुभ घड़ी । आज है हमारे प्रिय पिता का जन्म दिवस ।
इस पूण्य दिवस पर हम सब भाई बहन । हाथ जोड़े खडे आपके समक्ष ।।

हमसे जीवन में जो जो भूलें हुई । उन्हें बिसरा देना हे पूज्य पिता ।।
आशिर्वाद हमें आज फिर से दो । न्याय और सत् पर हम सदैव चलें ।।

आपके गौरव को सारे जहां में । सबसे उपर रख पाएं सदा. हे प्रिय पिता ।।
साल पच्चासी तक जिस तरह सम्भाला । ह्दय से लगाकर आपने अपनों को ।।

भाई, बहन, इष्ट, मित्र, सगे - सम्बन्धी एक नजर में रखा सभी को ।।
हे ईश्वर! अरज हमारी । सुनलो बस इतनी ।।

पिता का साया सदैव हमारे । सर पर रहे कृपा करना तुम इतनी।।
विनित
आपके अपने
२५-१-२०१०

4 टिप्‍पणियां:

Seema Kejriwal ने कहा…

Hamare Babuji ko aaj unke janm din par hamara pranam.
Aapko Ishwar aaj ke din sabhi manokamnao ki purti hone ka ashirwad pradan kare, aapki saari chinta ka nash kare sath hi swasth rakhe. Hamari Parampita Parmeswar se yahi ek prarthna hai ki ishi tarah aapka haath hamare sar pe hamesha rahe.
hamara pranam swikar kare babuji

aapki beti

Seema Kejriwal ने कहा…

माता-पिता ,
ईश्वर की वो सौगात है ,
जो हमारे जीवन की अमृतधार है !
आपसे ही हमारी एक पहचान है ,
वरना हम तो इस दुनिया से अनजान थे !
आपके आदर्शों पर चलकर ही ,
हर मुश्किल का डटकर सामना करना सीखा है हमने !
आपने ही तो इस जीवन की दहलीज़ पर हमें ,
अंगुली थामे चलना और आगे बढ़ना सिखाया है ,
वरना एक कदम भी न चल पाने से हम हैरान थे !
आपके प्यार और विश्वास ने काबिल बनाया है हमें ,
जीवन के हर मोड पर आज़माया है हमें ,
वरना हम तो जीवन की कसौटियों से परेशान थे !
आपने हमेशा हर कदम पर सही राह दिखायी है हमें ,
अच्छे और बुरे की पहचान करायी है हमें !
आपने दिया है जीवन का ये नायाब तोहफा हमें ,
जिसे भुला पाना भी हमारे लिए मुश्किल है !
आपकी परवरिश ने ही दी है नेक राह हमें ,
वरना हम तो इस नेक राह के काबिल न थे !
आपसे ही हमारे जीवन की शुरुआत है ,
आपसे ही हमारी खुशियाँ और आबाद है ,
आप ही हमारे जीवन का आधार है ,
आप से हैं हम ,
और आप से ही ये सारा जहांन है !

Pushpa Bajaj ने कहा…

wah lajabab hai.

Seema Kejriwal ने कहा…

ek choti si kosish thi hum khus huye tumhe pasand to aaya guruji